उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रेश, तीन की मौत

(UK Review)उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आई तबाही में राहत सामग्री लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर क्रैश हो गया है हेलीकॉप्टर में तीन लोग थे इससे पायलट समेत सवार तीन लोगों की मौत हो गई।दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर हेरिटेज कंपनी का बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि राहत सामग्री लेकर मोरी से मोल्डा जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट सहित तीन लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर वहां सेब की पेटियों को सड़क तक पहुंचाने वाली ट्रॉली की तार में उलझ कर क्रैश हुआ हो गया। इस दौरान उसमें आग भी लग गई। इससे हेलीकॉप्टर में सवार पायलट कैप्टन लाल, सहायक पायलट कैप्टन शैलेश के साथ ही खरसाली निवासी राजपाल की मौके पर ही मौत हो गई।मोल्‍डी गांव में पिछले तीन दिनों से राहत सामग्री ड्रॉप नहीं हो पा रही थी। यहां स्थितियां अनुकूल न होने के कारण हेलीकॉप्‍टर की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई थी। आज शासन ने निजी कंपनी के हेलीकॉप्‍टर से राहत सामग्री ड्रॉप करने की योजना बनाई थी। इस दौरान कुछ सामग्री ड्रॉप कर दी गई थी। उसके बाद यह हादसा हो गया।  उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में रविवार की सुबह आई आपदा से करीब 35 गांव प्रभावित हैं। इसमें 15 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, बीस लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में कई लोग बेघर हो गए हैं और राहत शिविरों में उन्हें रखा गया है। वहीं, प्रभावित क्षेत्र में 300 से ज्‍यादा कार्मिकों की रेस्‍क्‍यू टीमें यहां सोमवार से राहत कार्यों में जुटी हैं। हेली रेस्‍क्‍यू भी चल रहा है।

Related posts

साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी

Anup Dhoundiyal

11 जुलाई को देहरादून पहुंचेंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

Anup Dhoundiyal

बदरीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत

News Admin

Leave a Comment