उत्तराखण्ड

बिड़ला परिसर में बिना आईडी के नहीं कर सकेंगे प्रवेश

(UK Review)श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में बिना परिचय पत्र(आईडी) के छात्र-छात्राएं प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए नियंता मंडल ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। बिना आईडी के परिसर में घूमने वाले छात्रों के खिलाफ नियंता मंडल की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा परिसर में बिना पास के चौपहिया वाहन भी पार्क नहीं होने दिए जाएंगे। नियंता मंडल ने इसके लिए शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को अपने-अपने चौपहिया वाहनों के पास बनाने को एक सप्ताह का समय दिया है।
गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव एवं अनुशासन बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार को नियंता मंडल की बैठक में मुख्य नियंता प्रो. अरूण बहुगुणा ने कहा कि बिना आईडी के परिसर में किसी भी छात्र-छात्रा को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने-अपने आईडी कार्ड बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि परिसर में चौपहिया वाहनों के बड़ी संख्या में पार्क होने से दिक्कतें हो रही है। कहा बिना पास के अब कोई भी चौपहिया वाहन परिसर में पार्क नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता जारी होने पर परिसर में किसी भी प्रकार के प्रिटिंग चुनाव सामग्री का उपयोग नहीं होने दिया जाएगा। कहा पोस्टर, बैनर के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया जाएगा। निषेध वाले स्थानों पर पोस्टर, बैनर लगाए जाने पर कार्रवाई होगी। बैठक में प्रो. वीसी शर्मा, डा. वीपी नैथानी, डा.ज्योति तिवाड़ी, डा. गुडडी बिष्ट, डा. जेपी भटट, डा. एससी सती, डा. एसके मीना, डा. मनीषा निगम, डा. देवेंद्र सिंह, डा. अतुल ध्यानी, डा. डीके राणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा सरकार कर रही देश के लोकतांत्रित मूल्यों की हत्याः करन माहरा

Anup Dhoundiyal

बजट सत्र गैरसैंण में न कराना विधानसभा की अवमाननाः रावत

Anup Dhoundiyal

तीन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, एक व्यवसायिक निर्माण भी किया गया सील

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment