crime

मुंबई में पत्नी ने पति पर 11 बार किया चाकू से वार फिर काटा गला

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई के नालासोपारा में एक 36 साल के शख्स की उसकी पत्नी ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने पहले कहा कि उसने आत्महत्या की है लेकिन बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया। मृतक का नाम सुनील कदम है। वह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बेटियों के साथ नालासोपारा में रहते थे। आरोपी पत्नी का नाम प्रणाली है। उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

तुलिंज पुलिस के अनुसार जोड़े के बीच बुधवार को सुबह पांच बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद कदम सोने के लिए चला गया और प्रणाली पानी पीने के बहाने किचन में चली गई। वह बेडरुम में लौटी और कदम के पेट में 11 बार चाकू से वार किया और फिर उसका गला काट दिया। पुलिस का मानना है कि कदम की तुरंत मौत हो गई थी। इसके बाद प्रणाली लिविंग रुम में आई जहां उसके सास-ससुर और दो बेटियां सो रही थीं।

33 सास की आरोपी ने कदम के 63 साल के पिता आनंद को बताया कि सुनील ने आत्महत्या कर ली है। तुलिंज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएस पाटिल ने कहा, ‘आनंद ने हमारे पास शिकायत दर्ज करवाई और हमने जांच शुरू कर दी। एक आदमी के लिए खुद को 11 बार पेट और गर्दन में चाकू मारना असंभव है। इसलिए हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रणाली से सवाल किए।’

प्रणाली ने पुलिस को बताया कि उसे पता चला था कि कदम के विवाहेत्तर संबंध है और उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। प्रणाली और कदम अंधेरी की एक कंपनी में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते हैं। दोनों ने 2011 में प्रेम विवाह किया था और वह कदम के पिता के नालासोपारा के गाला नगर घर में रहते थे। उनकी दो बेटियां हैं।

Related posts

प्रेमी की मौत का कारण आत्महत्या, प्रेमिका का रहस्य गहराया

News Admin

लूटकांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में घायल होने के बाद गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

दो चोर गिरफ्तार, माल बरामद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment