उत्तराखण्ड

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मनाया वल्र्ड सीनियर सिटीजन डे

(UK Review)देहरादून। बढ़ती बुजुर्ग आबादी और उनकी चिकित्सा पर निर्भरता के मद्देनजर क्षेत्र के अग्रणी हॉस्पिटल में से एक मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने उनके ‘गोल्डन ईयर्स’ का सम्मान करने के लिए वल्र्ड सीनियर सिटीजन डे मनाया। मैक्स ने लगातार पाँचवें वर्ष यह आयोजन किया और शहर और आसपास के 500 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी इस कार्यक्रम में देखी गई।  कार्यक्रम की शुरुआत गेस्ट ऑफ ऑनर उत्तराखण्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट कर्नल हेमचंद्र पांडे और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून में ऑपरेशंस वाइस प्रेसिडेंट और यूनिट डॉ. संदीप सिंह तंवर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। कार्यक्रम में एक ओपन सेशन का आयोजन किया गया जहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, आर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी के क्षेत्रों के हमारे विशेषज्ञों ने इस उम्र में होने वाली सामान्य समस्याओं पर चर्चा की। डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. रविकांत गुप्ता, डॉ. हेमांशु कोचर, डॉ. वैभव चाचरा और डॉ. ए.एम.ठाकुर ने उपस्थिति वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की और बुढ़ापे के दौरान आने वाली परेशानियों को लेकर सुझाव दिए और बताया 60 साल की उम्र में अपने स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें। हरिद्वार से आए स्वामी शान्तानन्द की आध्यात्मिक चर्चा भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण थी। इसके साथ ही उनके मनोरंजन के लिए कुछ खेल और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। 
इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देहरादून के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस और यूनिट हेड डॉ. संदीप सिंह तंवर ने कहा, “लगातार 5वें वर्ष इस कार्यक्रम की मेजबानी करना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। वरिष्ठ नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करने और मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून के प्रमुख सलाहकारों से उनकी स्वास्थ्य जरूरतों के संदर्भ में प्रासंगिक चर्चा में भाग लेने के लिए एक पहल, उन्हें बुढ़ापे में बीमारियों से बचाने और सकारात्मक, दीर्घकालिक और जीवन शैली में स्थायी व्यवहार परिवर्तन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हमारा मानना है कि बीमारियों का निवारण ही  इलाज से बेहतर है जो एक स्वस्थ जीवन शैली की ओर ले जाता है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए। यह सीनियर सिटीजन डे भी यही सन्देश के साथ मनाया गया।

Related posts

आकाश इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस से मुकाबले को केंद्र सरकार को एक करोड़ रु की सहायता दी 

Anup Dhoundiyal

जोखिम आपदा प्रबन्धन के लिए समर्थन प्रणाली को विकसित किया गया

Anup Dhoundiyal

‘अब उन्होंने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया है’ :कमल हासन

News Admin

Leave a Comment