उत्तराखण्ड

विराट कोहली ने बीसीसीआई को कोसा

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने लगातार क्रिकेट सीरीज आयोजित करने और खराब प्लैनिंग को लेकर गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कोसा। विराट ने कहा कि किसी भी सीरीज की तैयारी के लिए समय की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सीरीज की तैयारी के लिए एक महीने का वक्त होना चाहिए, लेकिन हमें तय कार्यक्रम के मुताबिक ही तैयारी करनी होती है।

विराट की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। कोहली ने कहा कि अधिक क्रिकेट से खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी क्रिकेट सीरीज की तैयारी के लिए समय की जरूरत होती है।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इस सीरीज के बाद हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलनी है। हमें साउथ अफ्रीका जाने से पहले सिर्फ 2 दिन का समय मिला है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है और इस स्थिति में खुद को फिट करना है। क्या हमें एक महीने की छुट्टी मिली थी, लेकिन हमने बेहतर तैयारी की। जो हमारे पास है, हमें उसी तरह खुद को तैयार करना है।’

नागपुर में उन्होंने कहा, ‘हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है और हमें भी समय चाहिए होता है जिसका हम भविष्य में इस्तेमाल कर सकें जिस तरह दूसरी टीमें करती हैं। जब हम विदेश जाते हैं तो दूसरी टीमें काफी समय लेती हैं, लेकिन आप देखिए कि हमें किसी सीरीज की तैयारी के लिए कितना समय मिलता है।’ भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और दूसरा टेस्ट शुक्रवार से नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास किया। बीसीसीआई ने ट्विटर पर भारतीय टीम की कुछ फोटो भी शेयर कीं जिसमें खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।

Related posts

अन्तरिम सम्पत्ति का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 

Anup Dhoundiyal

सरकार चला नहीं सकते तो इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे त्रिवंेद्र सिंह रावतः रविंद्र सिंह आनंद 

Anup Dhoundiyal

शीतकालीन सत्र से पहले स्पीकर ने विधानसभा के अधिकारियों के साथ की बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment