उत्तराखण्ड

आपदा राहत में लगे हेलीकॉप्टर की नदी किनारे इमरजेंसी लैंडिंग,टला बड़ा हादसा

देहरादून(UK Review)उत्तरकाशी जिले में आपदा राहत कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। नगवाड़ा में आपदा राहत ड्यूटी के दौरान हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था। हादसे में पायलट और को पायलट की बाल-बाल जान बची । दोनों को हल्की चोटे आईं है। पायलट सुशांत जीना निवासी जबलपुर और को पायलट अजित सिंह, निवासी  हरियाणा को आराकोट पहुंचाया जा रहा है, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए इन्हें देहरादून ले जाया जाएगा। उत्तरकाशी जिले के चिंवा गांव में आपदा ने भीषण तबाही मचाई थी, जिसके बाद से ही यहां रास्ते बंद है और रोजमर्रा की चीजों की किल्लत बनी हुई है। हेलीकॉप्टर से क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को भी एक हेलीकॉप्टर इस कार्य में लगा हुआ था, लेकिन टिकोची के पास बागीचों से सड़क तक सेब पहुंचाने वाली तारों को देखकर उन्होंने एमरजेंसी लैंडिंग की। समतल मैदान नहीं होने के कारण उन्हें नदी के किनारे पत्थरों पर ही लैंडिंग करनी पड़ी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। 

Related posts

मई तक लॉक डाउन बढ़ाना स्वागत योग्य परंतु उत्तराखंड जहां पिछले कई दिनों से कोई नया मामला नहीं आया वहां रियायत दी जानी चाहिए :- आम आदमी पार्टी

Anup Dhoundiyal

सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ा जाएः मुख्यमंत्री  

Anup Dhoundiyal

तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत; साथी घायल

News Admin

Leave a Comment