उत्तराखण्ड

त्रिस्तीय पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची जारी,राजनीतिक हलचल बढ़ी

पौड़ी।पौड़ी: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की अन्नतिम सूची जारी कर दी है। 38 जिला पंचायत सीटों वाले पौड़ी जनपद में चार सीटें अनुसूचित जाति महिला, तीन सीटें अनुसूचित जाति, एक अन्य पिछड़ा वर्ग, चौदह महिला आरक्षित तथा 16 सीटें अनारक्षित की गई हैं। इसके अलावा क्षेत्र प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आरक्षण की सूची भी जारी कर दी गई है।  मंगलवार को आरक्षण की सूची जारी होने के बाद आरक्षण की सीटों की लिस्ट देखने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के बाहर जनप्रतिनिधियों की भीड़ जुटी रही। डीएम पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सीटों के लिए आरक्षण जारी कर दिया गया है। पौड़ी में जिला पंचायत की टसीला, स्वीत, सुराडी को अनुसूचित जाति महिला, सीला, ग्वाड, कुल्हाड को अनुसूचित जाति, कैन्यूर को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, नौडी, सीली मल्ली, गडरी, बडेथ, उमरोली, बिलकोट, कोट, पोखड़ा, चैधार, बाडाडांडा, कलूंण, सुलमोडी, कालौं, घोलकंडी-महिला, भरनौ, जगदेई, गुमालगांव, टीला, भादसी, जयहरी, खंडूली, अंदरोली, ल्वाली, चांदपुर, पठुडअकरा, कर्तिया, थैर, डोभ श्रीकोट, कठूड़ और गढ़कोट को अनारक्षित किया गया है। वहीं, क्षेत्र पंचायत के प्रमुख पदों के लिए खिर्सू व पोखड़ा को अनुसूचित जाति महिला, नैनीडांडा को अनुसूचित जाति, थलीसैंण, जयहरीखाल, पाबौ, दुगड्डा, कोट, कल्जीखाल को महिला, यमकेश्वर, बीरोंखाल, एकेश्वर, द्वारीखाल, रिखणीखाल व पौड़ी को सामान्य सीट घोषित किया गया है। डीएम ने बताया कि आरक्षण की सूचना ग्राम पंचायत, क्षेत्रपंचायत, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय और डीएम कार्यालय में सूचना पट् पर लगवाकर प्रदर्शित की जा रही है। आरक्षण प्रस्ताव पर 27 से 28 अगस्त तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी और प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 29 से 30 अगस्त सुबह 11 बजे से विकास भवन सभागार में किया जाएगा।

Related posts

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Anup Dhoundiyal

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष प्रयास किया जायेगाः धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना शुरू की जाएगी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment