उत्तराखण्ड

शेखर हत्याकांड का बुधवार को हो सकता है खुलासा

(UK Review)कोटद्वार। सिम्भलचौड़ में बीती 13 अगस्त को दिन दहाड़े हुए शेखर हत्याकांड की गुत्थी कोटद्वार पुलिस ने सुलझा ली है। माना जा रहा है कि बुधवार को पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। हत्याकांड को खोलने के लिए पुलिस की कई टीमों ने शहर से बाहर डेरा डाला हुआ था। सोमवार को भी एक टीम हरिद्वार के लिए रवाना हुई।
बता दें कि अज्ञात बदमाशों ने शिव केबल नेटवर्क में काम करने वाले मोहल्ला केशव विहार-चंद्रबनी रोड (पटेलनगर-देहरादून) निवासी शेखर चंद्र ढौंढियाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त शेखर केबल नेटवर्क के कंट्रोल रूम के बाहर अपने मोबाइल फोन के जरिए कहीं बात कर रहा था। गोली शेखर की छाती के दाहिने हिस्से में लगी। कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मी गंभीर रूप से घायल शेखर को लेकर बेस चिकित्सालय में पहुंचे थे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में भय का माहोल बना हुआ था। वहीं, एसएसपी ने कोटद्वार पंहुच कर इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था। तब से पुलिस की ये टीमें आसपास के जनपदों समेत उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में डेरा डाले हुए थी। सूत्रों ने दावा किया कि शेखर हत्याकांड में शामिल लोग और शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं।

Related posts

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से मिले सीएम धामी, जल जीवन मिशन को लेकर चर्चा

Anup Dhoundiyal

राज्य विश्वविद्यालयों के 394 पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

निर्विघ्न चारधाम यात्रा, अतिथि देवो भवः की भावना जागृत करने सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

News Admin

Leave a Comment