उत्तराखण्ड

मानसून हिल हाफ मैराथन एक को

(UK Review )देहरादून।  रिलायंस फाउंडेशन ने आज रुद्रप्रयाग के चिरबतिया गांव में दूसरी मानसून हिल हॉफ मैराथन 2019 के आयोजन की घोषणा की है। हॉफ मैराथन का आयोजन ‘पहल हिमालया’ (रिलायंस फाउंडेशन के मार्गदर्शन में चिरबतिया गांव में संचालित आत्मनिर्भर सहकारी संस्था) द्वारा ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों के तौर पर किया गया है। इस हॉफ मैराथन को जिला प्रशासन-रुद्रप्रयाग, पर्यटन विभाग, उत्तराखण्ड और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है और इसका आयोजन 1 सितंबर, 2019 को किया जाएगा। चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन मानता है कि खेल एक प्रभावी माध्यम है, जिससे युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिबद्धता जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित किया जा सकता है। यह हॉफ मैराथन इन गांवों में एक नई शुरुआत के तौर पर अपनी भूमिका निभाएगी जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना पैदा करना है। रिलायंस फाउंडेशन की ‘स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट’ पहल का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना और पारंपरिक ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना है। चिरबतिया (लुथिया) गांव में यह हॉफ मैराथन हो रही है। यह गांव गढ़वाल हिमालय में समुद्र तल से लगभग 2,284 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यह हॉफ मैराथन उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के इस छोटे से गांव में रिलायंस फाउंडेशन के प्रयासों से पैदा हुए सामाजिक प्रभाव को को प्रदर्शित करता है। रुद्रप्रयाग जिले के स्थानीय लोग, बच्चे, महिलाएं 2018 में हॉफ मैराथन में पहली बार दौड़े थे। विभिन्न श्रेणियों में यह हॉफ मैराथन हुई थी। मानसून हिल हॉफ मैराथन का पहला संस्करण 29 अगस्त, 2018 को आयोजित किया गया था।उसमें चिरबतिया और आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया था।इस वर्ष भी प्रतिभागियों ने मानसून हिल हॉफ मैराथन के दूसरे संस्करण के लिए कड़ा अभ्यास किया है, और वे 1 सितंबर, 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन भारत के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाने जा रहा है। यह दिन देशभर में रिलायंस फाउंडेशन के विभिन्न ग्रामीण परियोजना समूहों में खेल कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है।
मैराथन की श्रेणियां इस प्रकार है-
● हॉफ मैराथन 21.1 किमी
● चैलेंज रन 10 किमी
● चैलेंज रन 5 किमी
● चैलेंज रन 3 किमी

Related posts

दीप्ति रावत ने अपने एक माह के वेतन का चेक सीएम को सौंपा

Anup Dhoundiyal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए आदि कैलाश के विराट दर्शन

Anup Dhoundiyal

गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने किया बाजार बंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment