(UK Review)कोटद्वार। नगर में लोग एटीएम से बिना किसी सुरक्षा के पैसों की जमा व निकासी करने को मजबूर हैं, शहर के अधिकांश एटीएम केन्द्रों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में एटीएम से रुपये निकालने वालों की सुरक्षा भी भगवान के भरोसे है।पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर बैंक अधिकारियों को बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा के लिहाज से दिशा निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन उसके बावजूद एटीएम केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। जानकारों का कहना है कि शहर के अधिकतर एटीएम निजी सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले हैं। जो इनमें रुपये डालने व सुरक्षा का इंतजाम करती हैं। सुरक्षा को लेकर गार्ड रखने के खर्च से एजेंसी बचना चाहती है, इसलिए वह गार्ड रखने के बजाए एटीएम का इंश्योरेंस करवा लेती हैं। बैंक में खाता खुलवाते समय बैंक कर्मी उपभोक्ता को सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन आखिर में वह सब दावे फेल नजर आते हैं। वहीं कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में साइबर क्राईम की घटना का अंजाम देने वाले अपराधियों का गिरोह लंबे समय से सक्रिय है, जो मौका पाकर एटीएम से पैसों की निकासी के दौरान धोखे से लोगों का एटीएम कार्ड बदल देता है। और कुछ ही मिनटों में उपभोक्ता के बैंक खाते को खाली कर देता है। समय के साथ यह गिरोह भी हाईटेक होते जा रहे हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन कोई सबक लेने का तैयार नहीं है।
previous post
next post