(UK Review )पौड़ी। पौड़ी शहर के टैक्सी वाहन स्वामियों-चालकों ने नगरपालिका पौड़ी पर शोषण करने का आरोप लगाया है। विभिन्न टैक्सी यूनियनों ने डीएम को पत्र देकर समस्याओं के हल की गुहार लगाई है। जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर टैक्सी यूनियनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।डीएम पौड़ी को दिए गए ज्ञापन में टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि नगरपालिका द्वारा पिछले लंबे समय से टैक्सी चालकों का शोषण किया जा रहा है। कुछ समय पहले यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए नगरपालिका ने प्रशासन के साथ मिलकर बस अड्डे के बेसमेंट से वाहनों का संचालन करने का निर्णय लिया। निर्णय का सम्मान करते हुए सभी वाहन चालकों ने बेसमेंट से वाहनों का संचालन शुरू किया लेकिन अब नगरपालिका द्वारा बेसमेंट से वाहन चालक करने पर सितंबर महीने से 20 रूपए पार्किंग शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है। जिससे सभी वाहन चालकों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि बेसमेंट से वाहन संचालन करने में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर बस अड्डा निर्माणाधीन है साथ ही यहां पर गंदा पानी भी बह रहा है। आरोप लगाया कि नगरपालिका द्वारा टैक्सी चालकों से छतरीधार में भी अवैध पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। जबकि यह जमीन नेशनल हाईवे की है। टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका द्वारा पिछले लंबे समय से वाहन चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि सभी वाहन चालक बीजेपी के कार्यकर्ता है और जल्द समस्या का हल नहीं होने पर बीजेपी के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा। टैक्सी यूनियनों ने डीएम से पहले की तरह ही शहर के अलग-अलग स्थानों से वाहनों का संचालन करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में टाटा सूमो आनर्स समिति के अध्यक्ष महेंद्र भंडारी, कोतवाल सिंह, कुलवीर सिंह, गणेश प्रसाद, नवीन भट्ट, प्रदीप सिंह, सुमन सिंह आदि शामिल थे।
previous post