देहरादून, (UK Review)।महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के मुद्दे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन के कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला में बेरिकेडिंग पर रोक दिया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान छात्रों ने पुलिस का जमकर विरोध किया। कांग्रेस भवन से बड़ी तादाद में एनएसयूआइ कार्यकर्ता सीएम आवास कूच के लिए निकले। जैसे ही कार्यकर्ता हाथीबड़कला पर पहुंचे तो पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने बेरिकेटिंग तोड़ दी। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोंंकझोंक भी हुई। इस दौरान सीओ डालनवाला जया बलूनी ने छात्रों को समझाया और बेरिकेडिंग फांदने की जिद न करने को कहा। धरने पर बैठे छात्रों को संबोधित करते हुए एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने एनएयूआइ का आश्वासन दिया था कि एक अगस्त तक सभी महाविद्यालयों में स्थायी और अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी लेकिन आज तक कोई शिक्षक नियुक्त नहीं हुआ। विरोध में संगठन ने सीएम आवास घेराने का निर्णय लिया। विरोध प्रदर्शन में डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज के अलावा राजकीय डिग्री कॉलेज रायपुर से संगठन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
previous post