गोपेश्वर(UK Review)गोविदघाट में बादल फटने के बाद दबे वाहनों को निकालने का कार्य अभी जारी नहीं हुआ है। हालांकि पैदल मार्ग से यात्रियों की आवाजाही बदरीनाथ व हेमकुंड के लिए सुचारु है। बदरीनाथ हाइवे भी यातायात के लिए खोल दिया गया है।शनिवार को गोविंदघाट में बादल फटने के कारण बाधित हुई विद्युत एवं पेयजल आपूíत को बहाल कर दिया गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि बद्रीनाथ, बेनाकुली, लामबगड़, पांडुकेश्वर, हनुमान चट्टी, माणा, गोविंदघाट गुरुद्वारा में विद्युत आपूíत सुचारु कर दी गई है। अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी विद्युत आपूíत बहाल करने का कार्य जारी है। वहीं गोविंदघाट क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पेयजल आपूíत भी सुचारु की गई है। हेमकुंड यात्रा के पड़ाव गोविदघाट में पार्किंग में खड़े 40 से अधिक वाहन मलबे में दबे हैं। वहीं पचास से अधिक वाहन गुरुद्वारा तक सड़क बंद होने के चलते फंसे हैं। रविवार को हेमकुंड यात्रियों को पैदल आवाजाही के लिए मार्ग बनाया गया। इस दौरान बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों ने भी पैदल आवाजाही कर यात्रा की । बदरीनाथ धाम के लिए हाइवे लामबगड़ में दोपहर बाद खोल दिया गया था। शाम को गोविंदघाट में भी हाइवे खुलने से फंसे 1500 से अधिक यात्रियों ने राहत की सांस ली। सभी यात्रियों को हाइवे खुलने के बाद रवाना कर दिया गया है। अब गोविदघाट में सिर्फ वही यात्री मौजूद हैं जिनके निजी वाहन मलबे में दबे हैं।
previous post