देहरादून(UK Review) । नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में मानव संधाधन मंत्री ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हमने 100 दिन में अपना लक्ष्य पूरा किया है। इसमें सबसे महत्पूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाना रहा है। आज जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो गया है। इसके साथ ही तीन तलाक हटाना, बैंकों का विलय करना, ब्याज दरों में कमी करना, मोटर विकिल एक्ट में सुधार किए गए हैं।उन्होने कहा कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ अब जम्मू कश्मीर के लोगों को मिलेगा।देश की आजादी के बाद 100 दिन के कार्यों को लेकर मोदी सरकारके दूसरे कार्यकाल ने इतिहास रचा है।जिसमें 100 दिन में इतने काम हुए हैं जो काम कोई भी सरकार नहीं कर पाई। 100 लाख करोड़के बजट से ढंाचा गम विकास के लिए बजट रखा गया है।इसके साथ ही उन्होने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय और जल शक्ति अभियान का गठन किया गया है। वहीं युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए योजनाएं शुरू की है।