(UK Review)कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ रेहड़ी वालों ने कोटद्वार बाजार चौकी के एक दारोगा व कांस्टेबल पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए कहा कि नजीबाबाद चौक पर कुछ पुलिसकर्मियों ने ठेली हटाने को कहा। इसके बाद अधिकांश ठेली वाले गोविंद नगर की ओर चले गये। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने लकड़ी पड़ाव निवासी मोहम्मद इरशाद की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि अन्य ठेली वालों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिसकमिर्यों ने गाली-गलौच करते हुए उन सबकी ठेलियों को बाजार चौकी में लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद ठेली वाले एकत्र होकर तहसील पहुंचे और एडवोकेट प्रमोद राणा के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। उधर, बाजार चौकी इंचार्ज कमलेश शर्मा ने बताया कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य मार्गों पर खड़े रेहड़ी व ठेली वालों को साइड किया जाता है और यह रोजाना की प्रक्रिया है। जहां तक मारपीट की बात है तो ऐसा कोई भी प्रकरण नहीं हुआ है। प्रदर्शन करने वालों में ईरशाद, मोइन, एजाज, साजिद, बबलू कुमार, जुल्फकार आदि शामिल थे।
previous post