उत्तराखण्ड

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,ब्रोकर,कस्टमर सहित सात लोगों गिरफ्तार

देहरादून, (UK Review)। पुलिस ने देहरादून में चल रहे अवैध देह व्यापार का भांडाफोड़ कर ब्रोकर, कस्टमर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी की कुछ गैंग संगठित रूप से अन्य प्रदेशों की लड़कियों को देहरादून में लाकर उनको होटल और अलग-अलग गेस्ट हाउस में रखते हैं और उनसे देह व्यापार कराते हैं। पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो गाड़ियों को पकड़कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनके चंगुल से छह युवतियों को भी मुक्त कराया गया है।बीती रात करीब 11 बजे पुलिस ने सूचना पर किशनपुर चेक पोस्ट मसूरी डायवर्जन पर बैरियर लगाकर आती हुई दो गाड़ियों को रोका। तलाशी को दौरान कार से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। मोबाइल चेक किए गए तो व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें तथा उसका रेट आदि दूसरे नम्बर पर भेजना तथा लड़की को किस स्थान पर ड्रॉप करना आदि उसमे लिखा पाया गया।बरामद आपत्तिजनक बस्तुओं व मोबाइल में पाए गए अश्लील साहित्यों व तस्वीरों के संबंध में पूछने पर कार सवारों के द्धारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, सख्ती से पूछताछ पर लड़कियों ने बताया कि यह सब इनके द्वारा दिल्ली से बुलवाई गई हैं, दिल्ली में अमित नाम का व्यक्ति फोन के माध्यम से ही इनको देहरादून में भेजता है, तथा यहां के ब्रोकर इनको कस्टमर तक अनैतिक देह व्यापार के लिए छोड़ते हैं।मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्वैता चौबे ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों को रोका गया, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के चंगुल से छह लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है। एसपी सिटी ने ये भी बताया की इस पूरे देह व्यापार का संचालन दिल्ली से हो रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में हबीब अहमद उर्फ  सागर (निवासी जलपाईगुड़ी, पश्चिमी बंगाल), सोनू कुमार (निवासी बिहार), राशिद (निवासी खुब्बापुर, मुजफ्फरनगर), रवि कुमार (निवासी शिमला बाईपास, देहरादून), रवि कुमार (निवासी पटेलनगर, देहरादून), हरविंदर पाल सिंह, (निवासी खन्ना, लुधियाना), राहुल ठाकुर (निवासी पटेलनगर, देहरादून) और रफाकत (निवासी शास्त्रीनगर, देहरादून) शामिल हैं। लोकल स्तर पर गोरखधंधे की कमान हवीब उर्फ सागर (निवासी जलपाई गुडी, पश्चिमी बंगाल) अपने साथियों के साथ संभालता था।

Related posts

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बिथ्याणी में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने राजभवन में दुर्गा अष्टमी पर किया कन्या पूजन

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने जी.जी.आई.सी कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment