मंगलौर(UK Review) नारसन विकास खंड के गदरजुड्डा गांव में उत्तराखंड किसान मोर्चा की मासिक पंचायत आयोजित की गई। इस दौरान किसानों ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों के हितैषी होने का दिखावा ना करें। किसानों की बर्बादी के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।रविवार को गदरजुड्डा गांव में पूर्व प्रधान समरपाल की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि पूरे देश में किसानों का 30 हजार करोड़ रुपया गन्ने का बकाया है। उत्तराखंड के अंदर ही किसानों का छह सौ करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन सरकार इसको लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। चुनाव से पहले खुद को किसानों का बड़ा मसीहा बताने में लगे थे। केंद्र में सरकार बने चार माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन किसानों के बुरे दिन आ गए हैं। प्रदेश सरकार ढाई साल में किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं दिला पाई है। जिला अध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि चीनी मिल किसानों का शोषण कर रही है। किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है लेकिन किसी भी चीनी मिल के खिलाफ सरकार की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। पवन त्यागी ने कहा कि जनपद हरिद्वार की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। पंचायत में सुरेन्द्र लंबरदार, धर्मवीर प्रधान, चौधरी राजेन्द्र सिंह, अनिल सैनी, अकील हसन, सेवाराम, ओमकार प्रधान, कामिल प्रधान आदि मौजूद रहे।