ऋषिकेश।(UK Review)प्रदेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध बीते कई दिनों से है ।लेकिन धरातल पर पॉलीथिन का प्रयोग दिखता नजर आ रहा है। हालांकिए तीर्थनगरी में पॉलिथीन प्रयोग न करने की जागरूकता देखी जा रही है। लोग घरों से समानए सब्जी के लिए थैला लेकर निकल रहे हैंण् साथ ही फल सब्जी व्यापारी कपड़े के थैले में सामान दे रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चोरी छिपे पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी मदन मोहन शर्मा ने बताया कि जागरुकता के साथ.साथ यदि कानूनी प्रक्रिया को भी सख्त बनाया जाए तो पॉलीथिन मुक्त ऋषिकेश बनने में समय नहीं लगेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अब लोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से खुद ही बच रहे हैं क्योंकि सभी लोग प्रदूषण मुक्त देश बनाना चाहते हैं।
previous post