Breaking उत्तराखण्ड

सूखे की चपेट में आई मटर की फसल, किसान परेशान

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों की मटर की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। फसल को नुकसान होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं। क्षेत्र में मटर की करीब 40 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है।
जौनसार बावर क्षेत्र में नगदी फसलों के तौर पर मटर का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। मटर की फसल के लिए एक निश्चित समय के अंतराल पर बारिश और सिंचाई की आवश्यकता होती है। नवंबर में बोई जाने वाली मटर अप्रैल के पहले सप्ताह में तैयार हो जाती है, लेकिन इस बार बारिश नहीं होने से फसल तैयार होने से पहले ही सूखने की कगार पर पहुंच गई है। खेतों में फसल के सूखने से किसान काफी परेशान हैं। काश्तकार भीम सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह, मुकेश शर्मा, रण सिंह चौहान, टीकम सिंह चौहान ने बताया फसल बोने के बाद शुरुआती दिनों में अधिक बारिश हुई, जिससे मटर में ज्यादा नमी के कारण जमीन में ही खराब हो गई। इसके बाद दोबारा फसल की बुआई की गई, लेकिन अब समय से बारिश नहीं होने से फसल तैयार होने से पहले ही सूखे की चपेट में आ गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान की चिंता सता रही है। किसानों ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण मटर के फूल सूखकर झड़ने लगे हैं। ऐसे में जल्द ही बारिश नहीं हुई तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी।

Related posts

राज्य में रोपवे, और मैट्रो पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगीः कौशिक

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड हल्द्वानी डीआईजी ने ली एंटी ड्रग पुलिस टीम की बैठक कुमाऊं क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश नशे के खिलाफ आंदोलन में जन सहभागिता लाने के लिए निर्देश स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों पर हर हाल में रोक लगाने के निर्देश

Anup Dhoundiyal

खरेड़िया ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण प्रारम्भ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment