Breaking उत्तराखण्ड

रन फॉर योग के तहत दौड़ में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादून। राजधानी दून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर रन फॉर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने घंटाघर से एमकेपी चैक तक आयोजित रन फॉर योग दौड़ में शामिल हुए और योग के प्रति युवाओं एवं जनता को जागरूकता का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में योग को मान्यता दिलवाई। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रही है। साथ ही संस्कृति, धर्म, भारत की परंपराओं के संरक्षण का कार्य आज उनके नेतृत्व में चल रहा है। सीएम धामी ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य लाभ होता है. योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। साथ ही योग से शरीर, विचार हमेशा स्वस्थ सकारात्मक रहते हैं। उन्होंने कहा कि दौड़ की अगुवाई कर रहे एनसीसी युवाओं को देख उन्हें अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाए जाने का सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है। इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं। क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यह मेरा ड्रीम सिटी के साथ आप सभी जुड़े और अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाएं। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता को सहभागिता से किया जाने वाला कार्य बताया। उन्होंने कहा हम इकोलॉजी एवं इकोनामी में समन्वय बनाकर देहरादून शहर का विकास करेंगे। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विकास के नए आयामों को छू रहा है। केदारनाथ का प्रांगण ने दिव्य भव्य और नया रूप ले लिया है। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आने वाले 2025 तक उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने की बात कही।

Related posts

कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से अछूता ना रहेः अग्रवाल

Anup Dhoundiyal

हर सप्ताह सेक्टर वार होंगे शमन कैम्पः तिवारी

Anup Dhoundiyal

देहरादून में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment