उत्तराखण्ड

टीएचडीसी इंडिया को मिला राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदान किया

ऋषिकेश/नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को वर्ष 2018-19 के दौरान राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कारों की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी के अंतर्गत क क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्लीनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डी.वी. सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर-कमलों से प्राप्त किया।
समारोह में नित्यानंद राय व जी. किशन रेड्डी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अनुराधा मित्रा, सचिव (राजभाषा) एवं जय प्रकाश अग्रवाल, संयुक्घ्त सचिव (राजभाषा) के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोगों ने मंच की शोभा बढ़ाई। समारोह में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों व सरकारी कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण ने भाग लिया। टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डी.वी. सिंह के साथ-साथ निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल, महाप्रबंधक आर.एन.सिंह, वरि. प्रबंधक (हिंदी) अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

पीएम ने सीएम से राज्य में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली

Anup Dhoundiyal

डब्ल्यूआईसी इंडिया ने रोमांचक फाइनल के साथ रेंजर्स पूल चैंपियनशिप का किया समापन

Anup Dhoundiyal

फाटक तोड़कर रेल ट्रैक पर चढ़ा ट्रक, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

News Admin

Leave a Comment