देहरादून। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून में आयोजित चैथी इंटरस्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी जैसे 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक तैराकी, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी, 4 ग् 50 फ्री स्टाइल रिले तैराकी, 50 मीटर बैक स्ट्रोक तैराकी में इकोल ग्लोबल के तैराको ने 79 पदक जीतकर ओवर आल ट्रॉफी जीती।
इस प्रतियोगिता में इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून, एशियन स्कूल देहरादून, वेनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी, वान्टेज हॉल स्कूल, देहरादून, आल सेंटस’ कॉलेज, दून इंटरनेशनल स्कूल, श्री राम सेंटिनल स्कूल के 100 तैराको ने भाग लिया। वही आल सेंटस’ कॉलेज के तैराको ने 32 पदक जीतकर फेयर प्ले ट्रॉफी जीती। वेनबर्ग एलन स्कूल ने 38 पदक जीते तथा एशियन स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 13 पदक जीते। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून की प्रधानाचार्य, रूपा गुसाईं ने इस प्रतियोगिता में पदक जीतने पर अपने तैराको को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों कि मेहनत का नतीजा है कि वो आज इस मुकाम पर पहुंच पाए। आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहेंगे। इस अवसर पर रूपा गोसाईं, प्रिंसिपल, इकोल ग्लोबेल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, शिव लाल डोगरा, एचओडी स्पोर्ट्स, इकोल ग्लोबले इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, मोनिका, स्विमिंग कोच, इकोल ग्लोबेल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, मिस्टर नीरज, स्विमिंग कोच, इकोल ग्लोबले इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, सोनल, पीजीटी -सोशल स्टडीज, भावना, पीजीटी-बायोलॉजी और भाग लेने वाले स्कूलों के कोच उपस्थित रहे।