उत्तराखण्ड

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा वाहन, चालक समेत दो की मौत

देवप्रयाग, (UK Review)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर एनएचपीसी के पास टाटा सूमो खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वाहन सभी यात्रियों को लेकर ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रहा था। वाहन में चालक व उन्नाव के तीन श्रद्धालुओं समेत 10 लोग सवार थे। 4 गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन हरिद्वार से कर्णप्रयाग जा रहा था।मंगलवार को हुई इस घटना में वाहन चालक 54 वर्षीय रतनलाल पुत्र गढ़ीराम रेलवे रोड ,ज्वालापुर हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को स्थानीय निवासी राजेंद्र पंवार समेत पुलिस व स्थानीय लोग सड़क पर लाए। जहां से उन्हे सीएचसी देवप्रयाग भेजा गया। उन्नाव के 80 वर्षीय रामकुमार को सीएचसी रेफर करने की तैयारी चल रही थी।इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।इसके अलावा दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में मुन्ना सिंह (46 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह ग्राम सेम कर्णप्रयाग, उनकी पुत्री सपना (21 वर्ष)पत्नी अनुज हाल निवास लखनऊ, तृष्णा पंवार (37 वर्ष) पत्नी आनंद सिंह, रुद्रप्रयाग, बलवीर चंद्र (45 वर्ष) पुत्र दरबान ग्वाड़ गोपेश्वर, भूपेंद्र पंवार (35 वर्ष) पुत्र उदय सिंह निवासी महेंद्रगांव कीर्तिनगर, ललित कुमार (32 वर्ष) पुत्र देवीप्रसाद, वीरेंद्र कुमार (32 वर्ष) पुत्र बाबूराम निवासी औरास, जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) और एक अन्य यात्री शामिल है।

Related posts

न्यूरो सर्जरी में पैनेसिया अस्पताल ऋषिकेश ने किया नया कीर्तिमान हासिल

Anup Dhoundiyal

युवा संवाद में आप नेता कर्नल कोठियाल ने पलायन के लिए नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

Anup Dhoundiyal

विधायक हॉस्टल में फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने के स्पीकर ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment