देहरादून।(UK Review) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून शहर के पथरियापीर क्षेत्र मे जाकर जहरीली शराब काण्ड में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए पथरियापीर क्षेत्र में अवैध शराब व नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम ंिसह ने कहा कि दिनंाक 19 सितम्बर, 2019 को देहरादून के पथरियापीर क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों व लगातार बीमार पड़ रहे लोगों का सिलसिला जारी है। अब तक पथरियापीर में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और आधा दर्जन लोग अस्पतालों में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। यह सर्वविदित है कि उपरोक्त घटना अवैध जहरीली शराब के सेवन से हुई है। इस क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध शराब तथा नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज अपराह्र मैं कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल के साथ जहरीली शराब के सेवन से पीडित परिवारों से मिलने पथरियापीर गया था। अनेक पीडित परिवारों व क्षेत्रीय जनता की यह शिकायत थी कि इतनी बड़ी घटना घटित होने के बाद आज भी क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे का कारोबार लगातार जारी है। कांग्रेस पार्टी की अपेक्षा है कि तत्काल पथरियापीर क्षेत्र में अवैध शराब व नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई करें, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पीसीसी सदस्य राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश पण्डे, गिरीश पुनेड़ा, भरत शर्मा, नवीन सिंह पयाल, महेश जोशी आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।