रुद्रप्रयाग-कलश साहित्यिक ट्रस्ट द्वारा बीते सालों की तरह इस बार भी गुलाबराय में जिम कार्बेट एवं श्रीदेव सुमन स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिम कार्बेट स्थल गुलाबराय में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिम कार्बेट की मूर्ति का माल्यार्पण किया जबकि केन्द्रीय वित्त पोषित योजना प्रसाद में स्वीकृत करीब 91 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जिम कार्बेट मेमोरियल भवन का शिल्यान्यास किया। जिला पंचायत सभागार में हुए मुख्य कार्यक्रम में कलश साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष ओपी सेमवाल एवं चन्द्रेशखर पुरोहित द्वारा जिम कार्बेट एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया। उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के साथ ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को पण्डित वासवानन्द स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित पर्यावरण, पलायन आदि पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जिम कार्बेट आयरिश मूल के भारतीय लेखक व दार्शनिक थे। उन्होंने मानवीय अधिकारों के लिए संघर्ष किया और संरक्षित वनों के आंदोलन को शुरू किया। जिम न केवल एक शिकारी था बल्कि एक संरक्षक, जंगली जानवरो का फोटो खींचने प्रेमी था। उन्होंने उत्तराखण्ड के गढ़वाल जिले में अनेक आदमखोर बाघों को मारकर यहां के लोगों को राहत दिलाई। उन्होंने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिम कार्बेट को लेकर व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड से ज्यादा विदेश के लोग जिम कार्बेट को जानते है। उनके कई अनुयायी है। विदेशी लोग वह स्थान देखन के लिए उत्सुक रहते हैं जहां जिम कार्बेट ने तेंदुआ मारा है। कहा कि यहां एक सुंदर संग्रहालय बनाया जा रहा है जहां उनकी किताबे व तत्कालीन समय की जनजीवन से जुडी वस्तुएं रखी जाएंगी। इससे पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। अमर श्रीदेव सुमन को नमन करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 84 दिन की लंबी भूख हडताल के शहीद श्रीदेव सुमन का जन्म टिहरी रियासत के जौल गांव में हुआ था। वह जनक्रान्ति के जननायक के बलिदान के कारण लोगो को स्वतंत्रता मिली। इस मौके पर कलश लोक संस्था द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्रों के मार्गदर्शक, बाल वैज्ञानिक शुभम काला, विशिष्ट विद्यार्थी के साथ ही अन्य लोगों को पंडित भास्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, प्राचार्य विश्वनाथ खाली, साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल, चन्द्रेशखर बेंजवाल, उत्सव ग्रुप के निदेशक डॉ राकेश भट्ट, एमएन पुरोहित, जगदम्बा चमोला, गिरीश पेन्युली, वन क्षेत्राधिकारी आलोकी, सुधाकर पुरोहित सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
previous post