Breaking उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

उत्तराखंड भाजपा का दोहरा चेहरा आया सामने -घोंचू को कौन नहीं जानता कि वह शराब का इतना बड़ा तस्कर है पार्टी सब कुछ जानती है लेकिन इन बातों को सीरियसली कभी नहीं लेती

पिछले दिनों जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो चुकी है भाजपा के कई नेता इस दौरान मौके पर भी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दी कई बड़े-बड़े नेता तो आगबबूला भी हो उठे थे यही नहीं सुबे  के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी  इस घटना से काफी आहत हुए थे लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के ही वरिष्ठ नेता जिनका नाम पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में भी आता है उनका साफ तौर पर कहना है अजय सोनकर उर्फ घोंचू भले ही आज  गिरफ्तार हो गया है और उसे पार्टी से भी निकाल दिया गया है लेकिन यह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी के इस पदाधिकारी की बात सुनकर आप एक बार खुद सकते में पड़ जाएंगे]

लेकिन यह साफ है कि वह भाजपा का पदाधिकारी नहीं था बल्कि फाइनेंसर भी था और भाजपा ने घोंचू को टिकट कोई अनजाने में नहीं दिया बल्कि इस बात को भलीभांति जानते हुए अपनी पार्टी में लाकर टिकट दिया था कि वह शराब तस्कर है हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस तरह बड़े बड़े दावे करती है आखिर जमीनी हकीकत क्या है इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल साहब साफ-साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सुनकर घोंचू को कौन नहीं जानता कि वह शराब का इतना बड़ा तस्कर है लेकिन क्योंकि वहां से शोर शॉट विनर है इसलिए उसे टिकट दिया गोयल साहब इतना ही कह कर नहीं रुके वह यह भी कहते रहे कि पार्टी सब कुछ जानती है लेकिन इन बातों को सीरियसली कभी नहीं लेती वाह गोयल साहब आप की कथनी और करनी में कितना अंतर दिखाई देता है यह तो आप जनता को ही यह पार्टी को ही तय करना होगा आपको बता दें कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक स्टेटमेंट जारी किया था यह शख्स यानी घोंचू भाई चाहे जमीन के नीचे हो या पानी के नीचे आसमान में हो या कहीं और यह आदमी मुझे चाहिए त्रिवेंद्र सरकार को शायद यह भी देखना होगा कि खुद उनके पार्टी के बड़े नेता गोयल साहब भी घोंचू भाई के मुरीद है

Related posts

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर कुष्ठ रोगियों को फल व राशन वितरित किया

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने भूपतवाला में 150 बेड के बेस अस्पताल व मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

विधानसभा सत्र को देखते हुए विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment