जहां आज नौकरी के लिए युवा गांव छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं, वहीं महज 22 साल की एक लड़की ने गांव में ही रहकर राजनीति करने का मन बनाया है, शैला नेगी इस बार पंचायत चुनाव के लिए मैदान में उतरी है,
टिहरी जिले के सारजुला पट्टी के बालमा गांव की रहने वाली शैला नेगी सबसे कम उम्र की युवा उम्मीदवार है, जिन्हें पूरे ग्रामवासियों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है, प्रधान पद की प्रत्याशी शैला नेगी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से प्रेरित होकर महिलाओं को सशक्त करने और क्षेत्र के विकास के लिए वे राजनीति में आना चाहती हैं,
उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का पहला चुनाव है, अगर क्षेत्र की जनता उन्हें चुनकर विजयी बनाती है, तो वे अपने क्षेत्र के सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने का काम करेंगी, उन्होंने बताया रोजगार न मिलनेके कारण आज की यूवा पीढ़ी गांव छोड़कर जा रही हैं, लेकिन वह अपने गांव में रहकर यहां का विकास करना चाहती हैं,