मुनस्यारी की चोटियों में मंगलवार को रुक-रुक कर बर्फबारी और निचले इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पर शाम को बूंदाबांदी हुई। पिछले 24 घंटे में धारचूला में 43.20 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बेड़ीनाग और मुनस्यारी में 4-4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मुनस्यारी की हिमालयी चोटी पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, नंदा देवी में दिनभर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। मंगलवार दोपहर बाद कनालीछीना क्षेत्र में तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कनालीछीना के पलेटा से सतगढ़ तक सड़क पर पानी जमा हो गया।
पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से जल भराव के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। इससे वाहन संचालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई।