उत्तराखण्ड

मुनस्यारी की चोटियों पर हिमपात, निचले इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से बढ़ी ठंड

मुनस्यारी की चोटियों में मंगलवार को रुक-रुक कर बर्फबारी और निचले इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पर शाम को बूंदाबांदी हुई। पिछले 24 घंटे में धारचूला में 43.20 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बेड़ीनाग और मुनस्यारी में 4-4 एमएम बारिश दर्ज की गई।

मुनस्यारी की हिमालयी चोटी पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, नंदा देवी में दिनभर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। मंगलवार दोपहर बाद कनालीछीना क्षेत्र में तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कनालीछीना के पलेटा से सतगढ़ तक सड़क पर पानी जमा हो गया।

पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से जल भराव के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। इससे वाहन संचालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई।

तवाघाट-सोबला सड़क बंद

मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तवाघाट-सोबला सड़क मलबा गिरने से बंद हो गई थी। इस सड़क पर शाम तक यातायात बहाल नहीं हुआ था। 27 सितंबर से बंद तवाघाट-घटियाबगड़ सड़क पर मंगलवार सुबह 11 बजे यातायात बहाल हो गया।

मंगलवार को मड़मानले-कठिपतिया, झूलाघाट-बलतड़ी, मसूरीकांठा-होकरा सड़क भी मलबा आने से बंद हो गई थी। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सड़कों में शाम तक यातायात बहाल हो गया था। सोबला सड़क के बुधवार को खुलने की संभावना जताई जा रही है। सड़क बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related posts

राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए व ऊर्जा संरक्षण को ऊर्जा के व्यर्थ उपयोग को रोकें

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने ‘‘गुजरात साइंस सिटी’’ का भ्रमण किया

Anup Dhoundiyal

राजाजी नेशनल पार्क में हो रहा बाघों को लाने की योजना पर काम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment