national

सड़क पर पेशाब करने पर डेढ़ साल के बच्चे की लाठी से पीटकर हत्या

पीएम मोदी देश की जनता को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए अभियान तो छेड़ें है लेकिन किसे पता था कि एक दिन खुले में पेशाब करने के चलते बच्चों की हत्या कर दी जाएगी क्यों मध्य प्रदेश में दो ऐसे मामले सामने आए है जब सड़क पर पेशाब करने पर मासूमों की हत्या कर दी गई।सड़क पर पेशाब करने के चलते पीट-पीटकर मार डालाजी हां मध्यप्रदेश के सागर जिले में डेढ़ साल के एक बच्चे को कथित तौर पर सड़क पर पेशाब करने के चलते पीट-पीटकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भानगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बच्चे ने एक रेसिडेंशियल कॉलोनी में सड़क पर पेशाब कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बच्चे को लाठी से बुरी तरह पीटामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे के खुले में पेशाब करने पर वहां रहने वाले एक शख्स ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद बच्चे को लाठी से बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों की पहचान राम सिंह और उमेश सिंह के रूप में हुई है। जब यह घटना हुई तो बच्चे के पिता भी वहीं मौजूद थे। बच्चे के पेशाब करने के बाद उसके पिता और युवकों के बीच झड़प हो गई।गौरतलब है कि करीब हफ्ते भर पहले मध्य प्रदेश में ही दो बच्चों को खुले में शौच करने पर मार डाला था। शिवपुरी में हुई इस घटना में मारे गए बच्चे के पिता ने कहा कि वह उनका इकलौता बेटा था। कानून अपने हाथ में लेकर इस तरह की वारदात पिछले कुछ दिनों में कई बार सामने आ चुकी है।

Related posts

Upper Caste Reservation: 99 फीसद ग्रामीण परिवार होंगे आर्थिक आरक्षण के दायरे में

News Admin

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंदी के दौरान हिरासत में भिड़ गए

News Admin

मौसम विभाग की चेतावनी लक्षद्वीप में एक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है।

News Admin

Leave a Comment