पीएम मोदी देश की जनता को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए अभियान तो छेड़ें है लेकिन किसे पता था कि एक दिन खुले में पेशाब करने के चलते बच्चों की हत्या कर दी जाएगी क्यों मध्य प्रदेश में दो ऐसे मामले सामने आए है जब सड़क पर पेशाब करने पर मासूमों की हत्या कर दी गई।सड़क पर पेशाब करने के चलते पीट-पीटकर मार डालाजी हां मध्यप्रदेश के सागर जिले में डेढ़ साल के एक बच्चे को कथित तौर पर सड़क पर पेशाब करने के चलते पीट-पीटकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भानगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बच्चे ने एक रेसिडेंशियल कॉलोनी में सड़क पर पेशाब कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बच्चे को लाठी से बुरी तरह पीटामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे के खुले में पेशाब करने पर वहां रहने वाले एक शख्स ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद बच्चे को लाठी से बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों की पहचान राम सिंह और उमेश सिंह के रूप में हुई है। जब यह घटना हुई तो बच्चे के पिता भी वहीं मौजूद थे। बच्चे के पेशाब करने के बाद उसके पिता और युवकों के बीच झड़प हो गई।गौरतलब है कि करीब हफ्ते भर पहले मध्य प्रदेश में ही दो बच्चों को खुले में शौच करने पर मार डाला था। शिवपुरी में हुई इस घटना में मारे गए बच्चे के पिता ने कहा कि वह उनका इकलौता बेटा था। कानून अपने हाथ में लेकर इस तरह की वारदात पिछले कुछ दिनों में कई बार सामने आ चुकी है।