उत्तराखण्ड

उत्तराखंड दामाद ने की थी सास की हत्या, इस हरकत से था परेशान

 (UK Reviewकालाढूंगी) 23 सितंबर को कालाढूंगी के बौर नदी में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी गोविंद सागर को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया की गोविंद सागर की सास का उसके परिवार में बहुत हस्तक्षेप था, सास प्रेमवती घर चलाने के लिए शादी विवाह और पार्टियों में काम करती थी, तो दूसरी तरफ आरोपी की पत्नी पूजा जो बार बार मायके चली जाती थी और मां प्रेमवती के कहने पर मेरे परिवार का कोई भी काम नहीं करती थी, यही नहीं अभियुक्त की सास प्रेमवती कई बार उसे धमका देती और पुलिस में शिकायत करने की भी धमकी देती थी.इस मामले को लेकर कई बार गांव के लोगों ने राजीनामा भी करवाया लेकिन बात नहीं बनी, जिसको लेकर गोविंद काफी परेशान था और उसने अपनी सास को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली. 22 सितंबर को गोविंद अपने पास एक चाकू लेकर सास प्रेमवती को काम दिलाने के बहाने से बरहैनी बुलाया जिसके बाद वे दोनों बोर नदी के किनारे जंगल में गए और उसने अपनी सास प्रेमवती को चाकू मारकर घायल कर दिया और पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी, अगले दिन शव मिलने की सूचना को लेकर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय श्याम चरण, थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कड़ियां जोड़ी तो आरोपी गोविंद सागर पुलिस की गिरफ्त में आ गया, पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयोग किया हुआ चाकू और पत्थर भी बरामद किया हैं।।

Related posts

परिसंपत्तियों को लेकर पुनर्गठन से जुड़े हुए विभागों के अधिकारियों की मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली बैठक

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने किया ‘राजभवन मैत्री चैटबॉट’ का लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

धारचूला-तवाघाट एनएच पर दरकी पहाड़ी, हाईवे हुआ बंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment