मनोरंजन

करीना कपूर ने आलिया भट्ट के भाभी बनने को लेकर कहा-मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होउंगी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी को लेकर चर्चा हमेशा जारी रहती है। कई बार शादी को लेकर खबरें आ चुकी हैं, लेकिन वो गलत साबित हो जाती है। एक बार तो शादी का लहंगा सिलवाने को लेकर भी खबरें आ गई थीं, लेकिन बाद में खबरों का फॉलो-अप नहीं निकला। अब एक बार फिर रणबीर-आलिया की शादी की खबर सुर्खियों में आ गई हैं और इस बार वजह है करीना कपूर।

जी हां, इस बार करीना कपूर ने शादी की चर्चा को जिंदा कर दिया है। वैसे तो रणबीर कपूर, करीना कपूर के कजन हैं और अगर आलिया की शादी रणबीर से हो जाती है तो आलिया करीना कपूर की भाभी होंगी। अब करीना कपूर ने आलिया भट्ट के भाभी बनने को लेकर कहा है कि अगर ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होउंगी।

जियो मामी मूवी मेला विद स्टार 2019 के दौरान आलिया, करीना और फिल्म मेकर करण जौहर बातचीत कर रहे थे। तभी जौहर ने पूछा अगर आलिया करीना कपूर की भाभी बनती हैं तो कैसे होगा… तो करीना ने कहा कि मैं इस दुनिया की सबसे खुश लड़की होउंगी।

करीना के इस जवाब पर आलिया ने कहा, ‘ईमानदारी से मैंने इसके बारे में अभी तक नहीं सोचा है, लेकिन अभी मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती। वहीं जोहर और करीना ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो बहुत खुश होंगे और वो हमेशा थाली लेकर उनके लिए खड़े रहेंगे।

बता दें कि करण जौहर की फिल्म तख्त में दोनों एक्टर्स एक साथ दिखाई देंगे। वहीं आलिया ने करीना को लेकर कहा, ‘वो मेरे लिए एक प्रेरणा रही हैं। पहले यह बात थी कि अगर कोई अभिनेत्री शादी करती हैं, तो उसका करियर थोड़ा धीमा हो जाता है, लेकिन इन्होंने यह परंपरा पूरी तरह तोड़ दी है।’

Related posts

Box Office: अजय देवगन ने किया 150 करोड़ का टोटल धमाल, लुका छुपी भी सैकड़े की तैयारी में

News Admin

एकता कपूर बनी मां, घर आया नन्हा मेहमान, जीतेंद्र बने नाना

News Admin

Kalank Box Office: एक हफ़्ते में हुई कलंक की कमाई जानकर सरप्राइज़ हो जाएंगे

News Admin

Leave a Comment