बेंगलुरु (कर्नाटक)। हिमालय के उद्यम विकास व्यावसायिक संवर्धन हेतु उत्तराखंड के प्रबुद्ध प्रवासीजनो द्वारा गठित ‘हिमालयन रिसोरसेश एन्हासमैंट सोसाइटी’ और बेंगलुरु में उत्तराखण्डियों की संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक परिषद द्वारा सप्ताहांत में बेंगलुरु के सैंट मार्क्स होटल मे प्रायोजक सी ट्रेव्ल्स एवं सहयोगियों सुमेरु इवेंट्स, रवी वल्दिया फोटोग्राफी, अल्ट्रा गिफ्ट्स, के सहयोग से सफल कार्यक्रम ‘बिजनेस उत्तरायणी-2019 बेंगलुरु मीट’ नाम से आयोजित किया गया।
आयोजित बैठक को संबोधित करने वाले आमंत्रित प्रमुख प्रबुद्ध जनो मे पद्ममभूषण प्रो.के एस बल्दिया, आईपीएस कमल पंत, अध्यक्ष सी हौक ग्रुप नरेंद्र सिंह लड़वाल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार सदस्य कर्नल (डॉ) डी पी डिमरी, फिजीशियन डॉ दीपक जोशी, डॉ राजकुमार उपाध्याय, डॉ कृष्णा के वी राव, कुमेल किरमानी, कैप्टन राजेन्द्र सिंह वाल्दिया, सुजीत पंत, बलबीर बोरा, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, तथा विनय ओझा मुख्य थे।कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग कॉकटेल डिनर के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक परिषद ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद किया।
रोजगार से जोड़ने का सुनहरा अवसर पहाड़ों पर लगातार हो रहे पलायन को रुकने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को शुरू करने हेतु इस नंबर पर संपर्क करें- +91 96543 03090 नीरज बवारी- himalayanres@gmail.com