देहरादून- धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है फिर भी डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार देहरादून जिले में डेंगू ने कुछ ज्यादा ही कहर बरपाया है। सोमवार को भी यहां पर 16 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 4278 हो गई है।
बात अगर राज्यभर की करें तो अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 7500 के करीब हो गई है। इनमें भी देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार व उधमसिंह नगर से सबसे अधिक मरीज हैं।
बारह से अधिक मरीजों की जिंदगी भी डेंगू का मच्छर अब तक लील चुका है। बीती जुलाई में डेंगू का पहला मामला देहरादून में सामने आया था। शुरुआती चरण में रायपुर व आसपास के क्षेत्रों में एडीज मच्छर की सक्रियता रही। लेकिन अगले कुछ दिन बाद मच्छर ने पहाड़ व मैदान में इस तेजी से पैर पसारे कि तीन माह में ही मरीजों की संख्या साढ़े सात हजार तक पहुंच गई। यद्यपि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए बड़े दावे करता रहा। लेकिन बीमारी से पार पाने के लिए किए गए सभी इंतजाम नाकाफी ही साबित हुए। स्थिति यह रही कि लगातार डेंगू के एक नहीं अनेक मामले सामने आने से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का भारी दबाव बना रहा।