राजनीतिक

महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना को बड़े झटका, इस नेता ने 300 कार्यकर्ताओं क साथ दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले शिवसेना के लिए बुरी खबर हैं। दरअसल, शिवसेना के बागी नेता विशाल धनवाडे ने पार्टी के करीब 300 कर्यकर्ताओं के साथ  इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद धनवडे पुणे के कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है। दरअसल, वह सीटों के बटवारें को लेकर नाखुश थे।

इस वजह से दिया इस्तीफा

खबरों के अनुसार, विशाल धनवाडे पुणे के कस्बा पेठ सीट से टिकट चाहते थे लेकिन, शिवसेना ने उन्हें इस श्रेत्र से टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया। कस्बा पेठ सीच से चुनावी मैदान में भाजपा के उम्मीदवार मुक्ता तिलक हैं। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अरविंद शिंदे को टिकट दिया है।

कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप

खबरों के अनुसार, पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विशाल धनवाडे ने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह शिवसेना के कार्यकर्ताओं को धमकाते है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्यकर्ता धमका रहे हैं। इतना ही नहीं वह उन्हें पेशान भी कर रहे हैं।

Related posts

कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता हरक सिंह को भायी राहुल गांधी की बात, वजह जानिए

News Admin

‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत कल मुंबई में अमित शाह करेंगे उद्धव ठाकरे से मुलाकात

News Admin

कांग्रेस का रैबासी पर भ्रामक प्रचार शर्मनाक, मुंबईवासी हंै गोदियालः जुगरान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment