दिल्ली देश-विदेश राजनीतिक

‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत कल मुंबई में अमित शाह करेंगे उद्धव ठाकरे से मुलाकात

नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई स्थित उनके आवास पर कल मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि भाजपा इन दिनों ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान चला रही है, इसी के तहत अमित शाह क शाम 6 बजे शिव सेना प्रमुख से मुलाकात करेंगे। इसके पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अब तक पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव और बाबा रामदेव सहित कई लोगों से मुलाकात कर चुके हैं। इस अभियान के माध्यम से वे मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इसके पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत सोमवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहौटी और योग गुरु बाबा रामदेव से मिले। शाह ने इसके बाद ट्वीट किया, मैंने समर्थन के लिए संपर्क पहल के तहत माननीय पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहौटी से उनके आवास पर मुलाकात की।

उनके साथ नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने इसी अभियान के तहत योग गुरु रामदेव से की गई मुलाकात की जानकारी दी थी। ट्वीट में उन्होंने बताया था कि योग गुरु को चार वर्षो के शासन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि अगले आम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान चला रही है।

26 मई को सरकार के चार साल पूरे होने पर सालभर चलने वाला यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत भाजपा के चार हजार नेता और कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्र की एक लाख प्रमुख हस्तियों से मिलेंगे। वे उन्हें मोदी सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यो की जानकारी देंगे। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद 50 लोगों से संपर्क करेंगे। वे अब तक पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सुहाग, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप और महान क्रिकेटर कपिल देव से मिल चुके हैं।

Related posts

खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे: प्रेमचंद्र अग्रवाल

News Admin

Upper Caste Reservation: 99 फीसद ग्रामीण परिवार होंगे आर्थिक आरक्षण के दायरे में

News Admin

शिवसेना का भाजपा पर हमला,कहा-महाराष्‍ट्र में दुष्यंत नहीं,जिनके पिता जेल में हों

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment