उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आज आंधी के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

देहरादून: माह के पहले दिन से ही शुरू हुए मौसम ने तेवर फिलहाल नरम पड़ने के संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर आंधी के साथ ही ओलावृष्टि और बारिश के आसार बनने लगे हैं। इसके साथ ही शासन और प्रशासन भी सतर्क हो गया है, शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सजग रहने के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा है।

सोमवार को प्रदेश में बादलों की लुकाछिपी का दौर चलता रहा। इस बीच उमस से लोग बेहाल हैं। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है, लेकिन पहाड़ों पर पारा तीस डिग्री सेल्सियस के पार ही चल रहा है। बीते शुक्रवार को आंधी और ओलावृष्टि के बाद पारे ने गोता लगाया, लेकिन दो दिन से मौसम फिर गरमी का एहसास कराने लगा है।

राज्य मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कई स्थानों पर 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। विशेषकर हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर के लिए विभाग ने चेतावनी जारी की है।

Related posts

कैबिनेट बैठक में इन अहम फैसलों पर लगी मुहर, जानिए

News Admin

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Anup Dhoundiyal

जल स्रोतों में जल उपलब्धता के लिए स्प्रिंगशैड मैनेजमेन्ट प्लान के तहत होगा कार्यः महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment