उत्तराखण्ड

वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को मार गिराया

टिहरी: प्रतापनगर के कस्तल गांव में बीती रात वन विभाग की टीम में आदमखोर गुलदार (तेंदुआ) को मार गिराया। पिछले महीने गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया था। ग्रामीणों ने भी अब राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रतापनगर विधानसभा के कस्तल गांव निवासी बिशना देवी (52 वर्ष) पत्नी भगवान सिंह पास के मंदार गांव में शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली थी, लेकिन बिशना देवी न तो शादी में पहुंची और न ही घर लौटी। उनके पति भगवान सिंह भी कहीं शादी में गए थे। गुरुवार सुबह ग्रामीण जब गांव के पास पहुंचे तो वहां बिशना देवी का अधखाया शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएफओ टिहरी कोको रोसे भी मौके पर पहुंचे।

इस पर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग को लेकर डीएफओ का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गुलदार को मारने के आदेश नहीं होते तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। एक घंटे बाद डीएफओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव उठाया। जिला पंचायत सदस्य परमवीर पंवार ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार का लगातार आतंक बना हुआ है। वन विभाग गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मारे। डीएफओ कोको रोसे ने बताया कि मुख्य वन्यजीव संरक्षक को गुलदार को मारने के संबंध में पत्र भेज दिया है। इसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा में 105 करोड की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

Anup Dhoundiyal

केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने सीएम से की भेंट

Anup Dhoundiyal

तृतीय केदार तुंगनाथ भगवान के कपाट शीतकाल के लिए बंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment