Breaking उत्तराखण्ड

गहरी खाई में गिरी कार, दो गंभीर घायल, हायल सेंटर रेफर

(UK Review नैनीताल 🙂 कालाढूंगी मोटर मार्ग पर खुर्पाताल के पास देर शाम एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमे दो लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल नैनीताल ले जाया गया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीश राणा (50) पुत्र चतुर सिंह तथा राकेश जोशी (47) पुत्र पवन जोशी निवासी नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग में वैगनआर कार संख्या यूए-04डी-9579 में सवार थे। कार राकेश जोशी चला रहे थे।जानकारी मिली है कि राकेश ड्राइविंग सीख रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे दोनों घायल हो गए. दोनों को गंभीर चोंटे आ गयी। बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी में तैनात डॉ. एमएस रावत ने उनका उपचार किया। गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया।

Related posts

उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

Anup Dhoundiyal

आयुष्मान में नौ लाख से अधिक मरीजों का हो चुका है मुफ्त उपचारः डा धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार के साथ ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के सीएम ने दिये निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment