टेक ज्ञान

फेस्टिव में Redmi Note 7 Pro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट,उठाएं ऑफर का लाभ

दिवाली Mi सेल का आयोजन किया है। यह सेल 25 अक्टूबर तक चलेगी। वैसे तो इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस दौरान Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Redmi K20 Pro, Redmi K20, Redmi Y3 और Redmi Note 7S समेत कई स्मार्टफोन्स को आप बेहद कम कीमत में खरीद पाएंगे। लेकिन इनमें से एक ऐसा स्मार्टफोन है जो उसके लॉन्च से लेकर अब तक यूजर्स के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 7 Pro है। इस फोन को 3,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका अच्छा है।

Redmi Note 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को No Cost EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi Exchange ऑफर भी दिया गया है। Mi Screen Protect के तहत फोन की स्क्रीन के लिए एक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज कवर भी मिलेगा। इसे यूजर्स एक साल में 2 बार क्लेम कर पाएंगे। वहीं, Mi Protect प्लान को 999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह भी एक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज कवर करता है। वहीं, एयरटेल यूजर्स को 1120 जीबी तक 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

Redmi Note 7 Pro के फीचर्स: इस फोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड पाई के साथ आता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें से पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। Redmi Note 7 Pro को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Related posts

WhatsApp लाया नये फीचर के साथ कर सकेंगे एक साथ कई डिवाइस में लॉगइन

Anup Dhoundiyal

Vivo यूजर्स के लिए कई स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दे रही है

Anup Dhoundiyal

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी:अब लंबी बात करने पर मिलेगा बैलेंस

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment