कैबिनेट की बैठक में अयोध्या में दीपोत्सव को राज्य मेला का दर्जा सहित 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सरकारी धन का दुरुपयोग न होने पाए, इसके लिए अयोध्या दीपोत्सव मेले में झांकी सहित सभी कार्यक्रमों का ऑडिट किया जाएगा।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं श्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टिक नीति प्रबंधन का प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत सफाई कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित सभी कदम उठाए जाएंगे। उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
कैबिनेट बैठक में अमृत योजना के तहत रायबरेली योजना फेज-3 को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 187.17 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया गया है। 6 महीने बाद यह योजना शुरू हो जाएगी।
प्रदेश में मछली पालन को बढ़ावा देने और मछुआरों के कल्याण के लिए कैबिनेट ने उप्र मत्स्य विकास नियमावली में संशोधन की मंजूरी दी है। कृषि उत्पादन आयुक्त बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। गठित की गयी मत्स्य पालक समिति का बजट 100 करोड़ रुपये होगा।
कैबिनेट की बैठक में यूपी एडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट नियमावली में बदलाव को भी मंजूरी दी गयी। अब प्रधानाचार्य की चयन समिति में उप शिक्षा सलाहकार की जगह एआईसीटीई का प्रतिनिधि शामिल होगा।