उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा कोसी पर्यावरण संस्थान में कैबिनेट की बैठक में क्या रहा खास ,किन योजनाओ पर बनी सहमति जानने के लिए पढ़िए एक रिपोर्ट

1.अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना के नाम से नया विश्वविद्यालय बनेगा जिसमें आवासीय विश्व विद्यालय को भी मर्ज़ किया जायेगा। आज यह प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो चुका है।

2- जल नीति 2019 पर हुआ फैसला,जल समानता पर उपयोग
प्राकृतिक जल स्रोत को संरक्षित किया जाएजा,जल दोहन को जाएगा जिम्मेदार पूर्ण, भूगर्भीय जल दोहन पक भी तय होगी जिम्मेदारी|
3-आईटीआई में फीस 3900 रुपये होगी
पहले 40 रुपये लगती थी अब परिवर्तन कर 3900रुपये कर दिया है,
मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जितनी फीस संस्थान से एकत्र होगी उतनी ही धनराशि सरकार अपनी ओर से मिलाकर कुल राशि को संस्थान के विकास में खर्च किया जाएगा|
4- टिहरी में खुलेगा आईटीबीपी का एडवेंचर सेंटर
5- राजस्व अभिलेख नियमावली 2019 को मंजूरी

6- मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन
दुर्घटना में 30 दिन के अन्दर पुलिस को देनी ही होगी रिपोर्ट |

7- मिड डे मिल में स्कूली बच्चों को मिलेगा सप्ताह में एक दिन दुग्ध चूर्ण पाउडर|

8- पशुपालन विभाग के सेवा नियमावली में हुआ संसोधन किया गया|

9- राजभवन और विधानसभा कर्मचारियों के नियमावली में संशोधन को मंजूरी|

10- बैठक में आर एस टोलिया प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों की नियमावली को मंजूरी दी गई|

11- राज्य में अब कैबिनेट मंत्री खुद भरेंगे अपना इंकम टैक्स पहले सरकार जमा करती थी सरकार|

12- पशुपालन वैक्सीनेंटर की सेवानियमावली को मंजूरी दी गई|

13- दीन दयाल होम स्टे योजना का सरलीकरण किया जाएगा| मरम्मत के लिए भी मिलेगा लोन|

14– पीपीपी मोड़ नीति पर संसोधन
50 करोड़ में 4 चरणों मे होगी स्वीकृति
5 करोड़ के कामों में मंत्री मंडल की सहमति नही|
1 5- जंगलों से जानमाल की क्षतिपूर्ति बदली अब आपदा फंड से लोगों को मिलेगा मुआवजा
इस मौके पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबीनेट मंत्री सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज,रेखा आर्या, डा. धन सिंह रावत,अरविंद पांडे, डा. हरक सिंह रावत, शासकीय प्रवत्ता मदन कौशिक,यशपाल आर्या के अलावा सीएस उत्पल कुमार सिंह,प्रमुख सचिव ओम प्रकाश आदि मौजूद थे

Related posts

बीएस नेगी महिला पाॅलीटेक्निक में स्किल डेवलप्मेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ आगाज

Anup Dhoundiyal

दून के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर एसएसपी ने परखीं यातायात व्यवस्थाएं

Anup Dhoundiyal

ब्राह्मण समाज महासंघ ने मनाया होली मिलन समारोह              

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment