टेक ज्ञान

खुशखबरी:BSNL ने दिया दिवाली का तोहफा अपने यूजर्स को,फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

टेलिकॉम कंपनी BSNL ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। कंपनी अपने सभी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड यूजर्स को दिवाली 2019 के मौके पर 2 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स दे रही हैं। इसके लिए BSNL ने प्रेस नोट भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि यूजर्स को देशभर में किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

पढ़ें BSNL के दिवाली ऑफर की डिटेल्स: दिवाली के मौके पर कंपनी 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि अनलिमिटेड कॉलिंग 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर के बीच केवल 24 घंटे क लिए ही वैध होंगे।

108 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बढ़ाई उपलब्धता: इससे पहले BSNL ने अपने 108 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की उपलब्धता बढ़ाई थी। इसकी वैधता को 12 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि इस प्लान को जुलाई में प्रमोशनल प्लान के तौर पर पेश किया गया था। लॉन्च के समय इसकी उपलब्धता 90 दिन की बताई गई थी। इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं जिनकी वैधता 28 दिन की थी। आपको बता दें कि अभी पिछले ही हफ्ते BSNL ने अपने 1,188 रुपये के प्लान की उपलब्धता को 21 जनवरी 2020 किया है।

कंपनी ने अपने प्लान्स को किया रिवाइज: इससे पहले BSNL ने कुछ ही दिन पहले अपने 429 रुपये, 485 रुपये और 666 रुपये के प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज किया गया था। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रह है। यह कॉल्स दिल्ली और मुंबई की जा सकेंगी। इसके अलावा कंपनी ने घोषणा की है कि वो 50,000 4G साइट्स के लिए अगले महीने टेंडर फ्लोट करेगा।

Related posts

BSNL इस प्लान में दे रहा है 500GB डाटा,जानें कितनी है कीमत

Anup Dhoundiyal

BSNL के इस प्लान की हुई वापसी, रोज मिलेगा 3GB डेटा

Anup Dhoundiyal

फेस्टिव में Redmi Note 7 Pro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट,उठाएं ऑफर का लाभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment