हरिद्वार, UK Reviewसंवददाता। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में भारत सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ‘रन फार यूनिटी’ में विवि के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इसे कुलपति शरद पारधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ‘रन फार यूनिटी’ हरिपुरकलॉ होते शांतिकुंज पहुँची। इस दौरान देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें युवा पीढ़ी को इस प्रकार गढ़ना है कि वह एकता के महत्व समझे और आने वाली पीढ़ी को भी एकता का महत्व समझा सकें। उन्होनें कहा कि युवाओं में उत्साहवर्धन के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए, ताकि सभी के अन्दर एकता की भावना का विकास और व्यक्ति का मनोबल प्रबल हो सके। सरदार पटेल की 144वीं जन्म जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में एकता दौड़ का आयोजन का उद्देश्य एकता की भावना और स्वतंत्र भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करना था। सरदार पटेल के दृढ़ संकल्पों और ठोस कदम उठाने के कारण ही 562 देशी रियासतों को भारत में शामिल कर पाना संभव हो पाया। इसके पश्चात कुलपति श्री पारधी ने छात्र-छात्राओं को देश की एकता, अखण्डता, संप्रभुता और सुरक्षा में सहयोग का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर दिव्यांग होने बावजूद बीएड के छात्र शंभु नाथ का उत्साह भी देखने लायक था, जिन्होंने व्हील चेयर पर ही ‘रन फार युनिटी’ में भाग लेते हुए एकता का संदेश दिया।