Breaking उत्तराखण्ड

आयुष छात्रों का 35 वें दिन धरना जारी , शासन सुध लेने को तैयार नहीं

देहरादून,UK Review। पिछले 35 दिनो से हाईकोर्ट के आदेशों का पालन आयुर्वेदिक विश्वद्यालय मे कराने को लेकर आयुष छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं जिनकी सुध लेने को कोई्र तैयार नहीं नजर आ रहा है। कारण न सिर्फ शासन प्रसाशन चुप्पी साधे बैठा है उल्टा सवैंधनिक तरीके से अपनी मांग करने वाले छात्रा छात्राओं को पुलिस द्वारा प्रताड़ित भी करवाया जा रहा है। उत्तराखंड के कई सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने भी इनकी आवाज को बुलंद करने और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए भरपूर प्रयास करे किन्तु सोई हुई सरकार के कानों पर जूं तक रेंगती नजर नही आ रही है। ज्ञात हो कि कल इन्ही मुद्दों को लेकर आयुष छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संगठनों के साथ एक मीटिंग का आयोजन भी किया था जिसमे कई प्रतिष्ठित संगठनों व समाज सेवियों ने भाग लिया। सभी की सहमति थी कि जब हाईकोर्ट ने तीन तीन बार इन काॅलेजों को बढ़ी फीस वापस करने और बच्चों को विद्यालय से वंचित न करने के आदेश दिए हैं तो क्यों हमारी सरकार उन आदेशों का पालन कराने मे पीछे हट रही है। इन आदेशों का पालन कराने के लिए सभी को जागरूक व एकजुट होना पड़ेगा और आगे की नीति तय करने के लिए भी चर्चा की गई।

Related posts

डैम से पानी छुटते ही सारे घाट हुए जलमग्न

Anup Dhoundiyal

मिलेट्स पर आयोजित होगी राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता

Anup Dhoundiyal

पत्थर की चपेट में आकर खाई में गिरा चालक, मौत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment