Breaking उत्तराखण्ड

बाल गृहों में रहने वाले बच्चों को मिले बेहतर सुविधाः जिलाधिकारी

हरिद्वार, UK Review। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने जनपद मंे संचालित बाल गृह, बाल सप्रेक्षक गृह में रह रहे बच्चों को बेहतर सुविधा दिये जाने के लिए रोशनाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये सभी बाल गृह संचालक सुनिश्चित कर लें कि बाल गृह में निवास कर रहे बच्चांे की चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था, शिक्षा का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक कदम उठाये। उन्होने बाल गृह में साफ-सफाई, बाथरूम, शौचालय, पुस्तकालय की उचित व्यवस्था करने तथा अभिलेखों को दुरूस्त रखने को कहा। जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे बाल गृह की निगरानी के लिए समिति गठित करने के लिए निर्देश दिये। जिसमें उप जिलाधिकारी, एक डाक्टर, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, सी0डब्ल्यू सी0 के सदस्य, तथा अधीक्षक महिला कल्याण आयोग समिति के सदस्य होंगे। समिति बाल गृहों से संबंधित रिर्पोट समय समय पर प्रस्तुत करेगें। बैठक में अधीक्षक महिला कल्याण, विजय दीक्षित,सहित गृह वात्सल्य वाटिका, खुला आश्रम गृह, श्री राम आश्रम अनाथ शिशु पालन के संचालक उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 59 प्रत्याशियों की की सूची

Anup Dhoundiyal

अवैध नियुक्तियां पर आप कार्यकर्ताओं ने पौड़ी में धन सिंह रावत के खिलाफ किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment