उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूदारे में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा आढ़त बाजार द्वारा आयोजित श्री गुरूनानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव (प्रकाशपर्व) कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने गुरूदारे में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
सिख समुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी के 550वां जन्मोत्सव पर हम सबको प्रतिभाग करने का अवसर मिला यह उनके लिये सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि गुरूनानक जी के अनुयायी देश-विदेश में फैले हुए हैं। उनके उपदेशों एवं शिक्षाओं ने समाज की बुराईयों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शिक्षाएं सदैव ही प्रासंगिक बनी रहेंगी। ऐसे महान पुरूष को हम नमन् करते है।
इस अवसर पर मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास, श्री अजीत सोनी एवं श्री सूर्यकांत धस्माना भी उपस्थित थे।

Related posts

आम आदमी पर बेरोजगारी की मार

Anup Dhoundiyal

रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शहरी विकास विभाग बनाएगा

Anup Dhoundiyal

निर्माणाधीन चिकित्सा इकाइयों का प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने किया निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment