उत्तराखण्ड

शताब्दी एक्सप्रेस के रवाना होने से ठीक पहले ट्रेन के कोच में तकनीकी खराबी

देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के रवाना होने से ठीक पहले ट्रेन के एक कोच में तकनीकी खराबी आ गई। आनन-फानन उस कोच को हटाकर उसके यात्री अन्य बोगियों में शिफ्ट किए गए। इसके बाद ट्रेन निर्धारित समय पर रवाना की गई।

देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते यहां से चलने वाली कई ट्रेनें हर्रावाला रेलवे स्टेशन से संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी हर्रावाला से चल रही है।

घटना के समय ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और तमाम यात्री अपनी सीटों पर बैठे हुए थे। इसी बीच अधिकारियों को सूचना मिली कि ट्रेन के कोच ई-1 में तकनीकी खराबी आ गई है।

आनन-फानन रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की तो पता चला कि कोच की स्प्रिंग में खराबी आ गई है। खराबी तत्काल ठीक नहीं की जा सकती थी, इसलिए कोच को ट्रेन से हटा दिया गया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बोगियों में शिफ्ट करके ट्रेन को निर्धारित समय रवाना किया गया।

मुख्य अभियंता ने किया रिमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण

मुरादाबाद मंडल के मुख्य अभियंता अजीत कुमार झा ने मंगलवार को देहरादून में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रिमॉडलिंग कार्य पर संतुष्टि जताते हुए इसी तरह कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर, उप मुख्य अभियंता अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता सुधीर कुमार व रवि प्रकाश मौजूद रहे।

Related posts

सीएम धामी ने अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ मनाई दीपावली

Anup Dhoundiyal

राहत कार्यों में प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि समर्पण का भाव जरूरी, कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप हास्यास्पदः चौहान

Anup Dhoundiyal

त्रिहिमाम -त्राहिमाम -बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, बरसाती पानी के भरोसे कट रही जिंदगी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment