Breaking उत्तराखण्ड

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ा उत्तराखण्ड में ठंड का प्रकोप

देहरादून।UK Review उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ सहित पिथौरागढ़ जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। इससे मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का भी अनुमान है।  उत्तराखंड में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं के अधिकांश जिलों में गुरुवार की सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे बारिश के आसार भी बनने लगे हैं। वहीं, चारों धामों के साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में सुबह बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार चार धामों की चोटियों में हिमपात का दौर जारी रहेगा। साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है।
15 नवंबर को चार पर्वतीय जिलों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। साथ ही चारों धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तराखंड में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है। 16 नवंबर से मौसम साफ होने की संभावना है।ऊंची पहाडियों में बर्फबारी और बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ती जा रही है वहीं हिल स्टेशन मसूरी में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 20.7 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दून के अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की उछाल के साथ 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related posts

कांग्रेस का घोषणा पत्र इस देश की आवाजः राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत  

Anup Dhoundiyal

निराश्रित बच्चों के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव रख रहा महिला कल्याण विभाग

Anup Dhoundiyal

गुणवत्ता व कार्यप्रगति का अधिकारी करें स्थलीय निरीक्षण: सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment