Breaking उत्तराखण्ड

खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर,हालत गंभीर

देहरादून, UK Review। विकासनगर में यमुना में अवैध खनन रोकने गए पुलिस टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। टीम में शामिल एक सिपाही को खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने का प्रयास किया गया। घटना में सिपाही के जबड़े और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने कहा कि मामला गंभीर है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के साथ ही इस तरह की घटनाओं पर रोक के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढकरानी गांव में खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार चालक और मालिक ने सिपाही को कुचलने का प्रयास किया। उन्होंने सिपाही की छाती पर ट्रैक्टर के टायर का अगला पहिया चढ़ा दिया। जिसके बाद दोनों लोग वाहन समेत मौके से फरार हो गए। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना शनिवार तड़के की है। यमुना में अवैध खनन की सूचना पर देर रात पुलिस की टीम ढकरानी गांव के पास पहुंची। टीम में शामिल तीन सिपाहियों ने वहां खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकने का इशारा किया। एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक राजेश निवासी फतेहपुर टांडा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और ट्रैक्टर मालिक मोहित पुत्र रमेश पाल निवासी ढकरानी देहरादून ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ाकर ट्रैक्टर पुलिस की तरफ दौड़ा दिया।दो सिपाही तो किसी तरह खुद को बचा गए, लेकिन सिपाही मनोज कुमार उसकी चपेट में आकर गिर गया। दुस्साहस यह कि इसके बावजूद चालक ने एक बार फिर ट्रैक्टर के अगले पहिए मनोज पर चढ़ा दिए और वहां से वाहन के साथ फरार हो गया। साथी सिपाहियों नेे घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी और घायल को विकासनगर के लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर किया। इस पर साथी जख्मी को लेकर देहरादून के सिनर्जी अस्पताल पहुंचे। यहां मनोज का उपचार चल रहा है।

Related posts

सिफन कोर्ट के बेघरों को पुनर्वासित करने की मांग, एक मार्च से आंदोलन की चेतावनी दी

Anup Dhoundiyal

12500 करोड़ रू से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करारः सीएम

Anup Dhoundiyal

राजकीय इंटर कालेज उडामाडा को नहीं मिल पाया मुख्य भवन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment