Breaking उत्तराखण्ड

मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी बाजार का किया निरीक्षण

हरिद्वार, UK Review। हरिद्वार महाकुम्भ, 20121 को क्लीन कुम्भ, ग्रीन कुम्भ बनाने के उद्देश्य से मेलाधिकारी दीपक रावत ने हर की पैड़ी बाजार का निरीक्षण किया। पाॅलीथीन, प्लास्टिक उन्मूलन की दृष्टि से उन्होंने दुकानों की चेकिंग की। प्लास्टिक का केन पाये जाने पर समस्त दुकान विक्रेता को 15 दिन का नोटिस थमाकर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। दुकानों पर पायी जाने वाली प्लास्टिक केन को जब्त कर नगर निगम भेज दिया गया। आयुक्त नगर निगम से आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।जबकि मेलाधिकारी की इस कार्यवाही का व्यापारियों ने विरोध किया। इस बीच व्यापारियों और मेलाधिकारी के बीच नोक – झोक भी हुई।  व्यापारियों ने मेलाधिकारी द्वारा दुकानों के अन्दर से माल निकालने का जबरदस्त विरोध किया। व्यापारी नेता संजीव  नैय्यर का कहना है कि सभी व्यापारी छळज् और उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों से परिचित और वह आदेश हमें मान्य भी है परन्तु हमारी दुकानों के अंदर रखा गया माल को उठाने का विरोध करते है। नैयर ने कहा कि छळज् और हाईकोर्ट का आदेश गंगा जल भरने वाली केनो पर प्रतिबन्ध नहीं है। उधर व्यापारी नेता कैलाश केशवानी का कहना है की हम सभी व्यपारियो को हाईकोर्ट और छळज् के आदेश का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है ,परन्तु प्रतिबन्ध घाटों पर बेचने पर ना कि हमारी दुकानों पर। इस अवसर पर उप मेलाधिकारी गोपाल चैहान, सी.सी.आर. प्रबन्धक विकास सहित व्यापारी नेता कैलाश केशवानी ,संजीव नैय्यर ,सुरेश गुलाटी ,संजय त्रिवाल ,कमल बृजवासी ,राजीव पराशर ,और प्रदीप कालरा आदि मौजूद थे।

Related posts

भाजपा पार्षद को गोलियों से भूना, रुद्रपुर में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Anup Dhoundiyal

प्रदेश हुआ चोर, लुटेरों व भ्रष्ट अधिकारियों के हवालेः मोर्चा  

Anup Dhoundiyal

डीएम की अध्यक्षता में जीआईसी मालदेवता में 24 अक्टूबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment